scorecardresearch
 

देश और दुनिया के इतिहास में 19 जुलाई

देश और दुनिया के इतिहास में 19 जुलाई कई कारणों से महत्वपूर्ण है, उनमें से ये सभी प्रमुख हैं.

Advertisement
X
Mangal Pandey
Mangal Pandey

Advertisement

देश और दुनिया के इतिहास में 19 जुलाई कई कारणों से महत्वपूर्ण है, उनमें से ये सभी प्रमुख हैं.

1510 प्रशिया के बर्लिन में 38 यहूदियों को जिंदा जला दिया गया.

1553 15 वर्षीय लेडी जेन ग्रे को नौ दिनों के बाद इंग्लैंड की महारानी के रूप में अपदस्थ किया गया.

1814 में रिवॉल्‍वर का आविष्‍कार करने वाले सैमुअल कोल्‍ट का जन्‍म हुआ था.

1827 क्रांतिकारी मंगल पांडे का जन्म उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले में हुआ था.

1870 फ्रांस ने प्रशिया के खिलाफ युद्व की घोषणा की.

1900 फ्रांस की राजधानी पेरिस में पहली मेट्रो रेल चली थी. दुनिया की पहली मेट्रो सेवा लंदन में शुरू हो चुकी थी.

1965 दक्षिण कोरिया के पहले राष्ट्रपति सिंगमन री का निधन निर्वासन के दौरान हो गया.

1969 भारत सरकार ने देश के चौदह बड़े बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया.

Advertisement

1997 को आयरिश रिपब्लिकन आर्मी ने तीन साल में दूसरी बार युद्धविराम की घोषणा की जो 20 जुलाई की दोपहर से लागू होनी थी.

Advertisement
Advertisement