scorecardresearch
 

देश और दुनिया के इतिहास में 2 मार्च

देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन कई महत्‍वपूर्ण घटनाएं हुईं हैं, जिनमें ये प्रमुख हैं.

Advertisement
X
Supersonic aircraft
Supersonic aircraft

देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन कई महत्‍वपूर्ण घटनाएं हुईं हैं, जिनमें ये प्रमुख हैं.

Advertisement

1807: अमेरिकी कांग्रेस ने एक कानून पास कर देश में गुलामों के आयात पर रोक लगा दी थी. दास प्रथा की समाप्ति की दिशा में यह अहम कदम था.

1969: सुपरसॉनिक विमान कॉनकॉर्ड की पहली उड़ान सफल रही. ये विमान टॉलूज से उड़ा और सिर्फ 27 मिनट की उड़ान के बाद पायलट ने उसे उतारने का फैसला किया.

1991: श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में एक हुए एक कार बम विस्फोट में देश के रक्षा उपमंत्री रंजन विजयरत्ने सहित 19 लोग मारे गए.

 

Advertisement
Advertisement