देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की लाइफ लाइन लोकल ट्रेन 11 जुलाई 2006 को बम धमाकों से दहली थी.
1. मुंबई लोकल में 6:24pm- 6:35pm के बीच 11 मिनट के अंतराल में 7 धमाके हुए.
2. विस्फोटकों की ताकत बढ़ाने के लिए उन्हें प्रेशर कुकर में रखकर इस्तेमाल किया गया.
3. इन धमाकों में 209 लोगों की मौत और 700 लोग घायल हुए.
4. माटूंगा रोड, माहिम, बांद्रा, खार रोड, जोगेश्वरी, भयंदर और बोरिवली में ये धमाके हुए थे.