scorecardresearch
 

देश और दुनिया के इतिहास में 22 फरवरी

इतिहास के पन्‍नों में आज के दिन कई घटनाएं हुई जिनमें ये प्रमुख हैं.

Advertisement
X
मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
मौलाना अबुल कलाम आज़ाद

Advertisement

इतिहास के पन्‍नों में आज के दिन कई घटनाएं हुई जिनमें ये प्रमुख हैं.

1731: अमेरिका के पहले राष्ट्रपति जॉर्ज वॉशिंगटन का जन्‍म हुआ था.

1821: स्‍पेन ने फ्लोरिडा राज्‍य को 50 लाख डॉलर में अमेरिका को बेचा.

1907: लंदन में टैक्सी मीटर वाली पहली कैब का संचालन हुआ. 1974: बांग्लादेश को पाकिस्तान ने 1974 में मान्यता प्रदान की.

1556: मुग़ल सम्राट नसीरुद्दीन हुमायूं का 1556 में निधन हुआ.

1944: महात्मा गांधी की पत्नी कस्तूरबा गांधी का निधन हुआ था.

1958: देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद का निधन हुआ था.

Advertisement
Advertisement