देश और दुनिया के इतिहास में 23 अप्रैल कई महत्वपूर्ण घटनाओं के कारण दर्ज है जिनमें से सत्यजित रे और कुंवर सिंह का निधन शामिल है.
1616: अंग्रेजी साहित्य के महान कवि और नाटककार विलियम शेक्सपियर की मौत 23 अप्रैल को हो गई थी.
1660: स्वीडन और पोलैंड के बीच ओलिवा संधि पर सहमति बनी.
1661: ब्रिटिश सम्राट चार्ल्स द्वितीय का लंदन में राज्याभिषेक.
1858: 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सिपाही और महानायक की मौत हो गई.
1949: चीन की रेड आर्मी ने नांजिंग पर फतह की.
1981: सोवियत यूनियन ने अंडरग्राउंड न्यूक्लियर टेस्ट किया.
1984: वैज्ञानिकों ने एड्स के वायरस के बारे में पता लगाया. अमेरिका की स्वास्थ्य मंत्री माग्रेट हेकलर ने एड्स वायरस खोज की घोषणा की.
1985: कोल्ड ड्रिंक्स कंपनी कोकाकोला ने 99 साल बाजार में रहने के बाद एक नए फार्मूले के साथ नया कोक मार्केट में लाया. तीन महीने के विरोध के बाद यह कोक वापस ले लिया गया.
1992: भारत के सर्वोत्तम फिल्म निर्देशकों में से एक सत्यजित राय का निधन हो गया.
2005: पहला वीडियो यूट्यूब पर अपलोड.