23 जुलाई के इतिहास में देश और दुनिया की ये प्रमुख घटनाएं दर्ज हैं.
1829: अमेरिका के विलियम ऑस्टिन बर्ट ने टाइपोग्राफ का पेटेंट कराया था, जिसने टाइपराइटर की नींव रखी.
1856: आज ही के दिन बाल गंगाधर तिलक का जन्म हुआ था.
1906: क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का जन्म आज ही के दिन हुआ था.
1974: ग्रीस का सैन्य शासन ख़त्म हो गया और पूर्व प्रधानमंत्री कौन्सटैनटिन कारमनालिस को दोबारा सत्ता संभालने का न्यौता दिया गया.
1983: आज ही के दिन शुरू हुए तमिल टाइगर्स के नाम से विख्यात एलटीटीई विद्रोहियों और श्रीलंका सरकार के बीच 26 सालों तक चले गृह युद्ध में हजारों जानें गईं.
2004: कॉमेडी के बादशाह महमूद अली का निधन हुआ था.
2005: मिस्र के शर्म-अल-शेख के रिजाॅर्ट में हुए बम धमाकों में 88 लोग मारे गए थे. रात में हुए इन धमाकों में क़रीब 200 लोग घायल भी हुए थे. कुल तीन धमाके हुए थे, इनमें पहला पुराने बाज़ार में हुआ और बाक़ि दो एक रिजाॅर्ट में हुए थे.