इतिहास के पन्नों में आज के दिन कई घटनाएं दर्ज हैं, जिनमें ये प्रमुख है:
1850: महिलाओं के अधिकारों को लेकर पहली बार अमेरिका में नेशनल वुमेन राइट कॉनवोकेशन शुरू हुआ.
1947: गेर्टी कोरी और उनके पति कार्ल कोरी पहले ऐसे दंपति थे, जिन्हें चिकित्सा के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्हें ये पुरस्कार कार्बोहाइड्रेट साइकल के सिद्धांत के लिए दिया गया था.
2004: जापान में आए भूकंप ने 85 हजार लोगों को बेघर कर दिया.
2011: टर्की में 7.2 रिएक्टर स्केल से आए भूकंप ने 582 लोगों की जान ले ली.