scorecardresearch
 

देश और दुनिया के इतिहास में 26 मार्च

इतिहास के पन्नों में 26 मार्च को कई महत्वपूर्ण घटनाएं दर्ज हैं, उनमें से बांग्लादेश का पाकिस्तान से अलग होना और बंबई पर अंग्रजों का अधिकार करना शामिल है.

Advertisement
X
महादेवी वर्मा
महादेवी वर्मा

Advertisement

इतिहास के पन्नों में 26 मार्च को कई महत्वपूर्ण घटनाएं दर्ज हैं, उनमें से बांग्लादेश का पाकिस्तान से अलग होना और बंबई पर अंग्रजों का अधिकार करना शामिल है.

महत्वपूर्ण घटनाएं:

1552 : गुरू अमरदास सिखों के तीसरे गुरू बने.

1668: इंग्लैंड ने बंबई पर अधिकार कर लिया.

1780 : ब्रिटेन के अखबार ब्रिट गैजेट और संडे मॉनीटर पहली बार रविवार के दिन प्रकाशित हुए.

1799 : नेपोलियन बोनापार्ट ने जापां फिलिस्तीन पर कब्जा किया.

1974: चिपको आंदोलन की शुरुआत हुई थी.

1907: हिंदी साहित्य जगत की आधुनिक 'मीरा' महादेवी वर्मा का जन्म हुआ था.

1812: वेनेजुएला के काराकास में भीषण भूकंप, 20 हजार की मौत.

1971: 26 मार्च को बांग्लादेश पाकिस्तान से अलग हो गया. 26 मार्च को बांग्लादेश स्वंतत्रता दिवस मनाता है.

1973: लंदन स्टॉक एक्सचेंज में 200 साल पुराने इतिहास को तोड़ते हुए पहली बार महिलाओं की भर्ती की थी.

Advertisement

1972 : भारत के राष्ट्रपति वी वी गिरि ने पहले अंतर्राष्ट्रीय संस्कृत सम्मेलन का उद्घाटन किया.

1979: 30 साल से जारी युद्ध विराम के लिए इसराइल और मिस्र ने शांति समझौते पर हाथ मिलाए. यह समझौता अमेरिका द्वारा करवाया गया था.

Advertisement
Advertisement