scorecardresearch
 

देश और दुनिया के इतिहास में 26 मई

देश और दुनिया के इतिहास में 26 मई के दिन कई घटनाएं हुईं, जिसमें जापान में आया 7.7 रिएक्‍टर स्‍केल का भूकंप भी शामिल है.

Advertisement
X
Japan earthquake 1983
Japan earthquake 1983

देश और दुनिया के इतिहास में 26 मई के दिन कई घटनाएं हुईं, जिसमें जापान में आया 7.7 रिएक्‍टर स्‍केल का भूकंप भी शामिल है.

Advertisement

1822: नार्वे में चर्च में आग लग जाने के कारण 122 लोगों की मौत हो गई थी.

1926: हिमालय की गोद में बसे गढ़वाल में एक बड़े आतंक का अंत हुआ. आतंक एक नरभक्षी तेंदुए का था, जिसे नौसिखिए शिकारियों ने नरभक्षी बना दिया.

1950: ब्रिटेन में पेट्रोल खरीदने पर लगी सीमा को खत्म कर दिया गया. इससे पहले हर व्यक्ति को पेट्रोल खरीदने के लिए राशन कार्ड दिया जाता था.

1983: 7.7 रिएक्‍टर स्‍केल से जापान में आए भूकंप में 104 लोगों की मौत हो गई थी.

1998: जापान के सम्राट अकीहितो ने आज ही के दिन ब्रिटेन के बकिंघम पैलेस के राज भोज में कहा कि दूसरे विश्व युद्ध के दौरान उनके देश की ओर से दी गई यातनाओं का उन्हें बहुत दुख  है. जापान ने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान 50,016 ब्रिटिश सिपाहियों को बंदी बनाया था जिनमें से 12,433 की या तो मौत हो गई या उन्हें कैद में मार दिया गया.

Advertisement

2000: दक्षिण लेबनान से इसराइली सुरक्षा बलों के हटने पर लाखों हिज़बुल्लाह समर्थकों ने अपने नेता शेख़ हसन नसरल्लाह के साथ विजय रैली निकाली.

Advertisement
Advertisement