scorecardresearch
 

देश और दुनिया के इतिहास में 27 अप्रैल

27 अप्रैल के इतिहास में कई महत्‍वपूर्ण घटनाएं शामिल हैं, जिनमें अभिनेत्री जोहरा सहगल का जन्म और अंतरिक्ष यान 'अपोलो 16' पृथ्वी पर वापस लौटना शामिल है.

Advertisement
X
Zohra Sehgal
Zohra Sehgal

27 अप्रैल के इतिहास में कई महत्‍वपूर्ण घटनाएं शामिल हैं, जिनमें अभिनेत्री जोहरा सहगल का जन्म और अंतरिक्ष यान 'अपोलो 16' पृथ्वी पर वापस लौटना शामिल है.

Advertisement

1805 अमेरिकी नौसैनिकों ने त्रिपोली के तटीय क्षेत्रों में हमला किया.

1912 महान अभिनेत्री जोहरा सहगल का जन्म हुआ.

1940 में नाजियों ने पोलैंड के ओस्वीसिम में यातना शिविर का निर्माण शुरू किया.

1941 द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी की सेना ने एथेंस में प्रवेश किया.

1967 अमेरिका ने नेवादा परीक्षण स्थल पर परमाणु परीक्षण किया.

1972 अंतरिक्ष यान 'अपोलो 16' पृथ्वी पर वापस लौटा.

1984 लंदन के सेंट जेम्स स्क्वेयर पर स्थित लीबियाई दूतावास पर 11 दिन तक चले क़ब्ज़े का अंत हुआ और वहां बंधक बनाए गए कूटनयिक चल कर बाहर आ गए.

1989 बांग्लादेश में तूफान से 500 लोगों की मौत.

1993 अफगानिस्तानी विमान 'एएनएस 32' दुर्घटनाग्रस्त होने से 76 लोगों की मौत.

Advertisement
Advertisement