इतिहास के पन्नों में 28 मार्च को कई महत्वपूर्ण घटनाएं दर्ज हैं, उनमें थ्री माइल आइलैंड दुर्घटना और मार्टिन लूथर किंग का मार्च शामिल है.
1930: तुर्की के कई शहरों का नाम बदल दिया गया. राजधानी 'अंगोरा' को 'अंकारा' और 'कॉन्सटानिनोपल' का नाम बदल कर 'इंस्तांबुल' कर दिया गया था.
1965: डॉक्टर मार्टिन लूथर किंग ने काले अमेरिकियों के लिए एलाबामा की राजधानी मॉटगुमरी में 25 हजार लोगों के साथ मार्च निकाला. उस समय डॉक्टर मार्टिन लूथर किंग काले अमेरिकियों के अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे थे.
2005: सुमात्रा द्वीप में भूकंप ने पूरे इंडोनेशिया को हिला दिया था. यह भूकंप 1965 के बाद आने वाला चौथा सबसे बड़ा भूकंप था.
1963: यह समय रूस और अमेरिका के लिए बेहद कठिन था. दरअसल रूस और अमेरिका के बीच शीत युद्ध चल रहा था, जिसके बीच एक अमेरिकन लड़की ने रूस के लड़के से शादी कर ली. सेवियत सरकार द्वारा इस शादी का काफी विरोध किया गया था.