scorecardresearch
 

देश और दुनिया के इतिहास में 29 जून

देश और दुनिया के इतिहास में 29 जून के दिन कई घटनाएं दर्ज हैं. जिनमें एप्‍पल आईफोन का लॉन्‍च होना शामिल है.

Advertisement
X
प्रशांत चंद्र महालनोबिस
प्रशांत चंद्र महालनोबिस

Advertisement

देश और दुनिया के इतिहास में 29 जून के दिन कई घटनाएं दर्ज हैं. जिनमें एप्‍पल आईफोन का लॉन्‍च होना शामिल है.

1444: सिकंदरबेग ने ऑटोमन साम्राज्य की सेना को हरा दिया था.

1864: कनाडा में रेलवे दुर्घटना में 90 लोग मारे गए थे.

1893: भारतीय वैज्ञानिक और सांख्यिकीविद् प्रशांत चंद्र महालनोबिस का जन्म हुआ.

1960: बीबीसी के अध्यक्ष ने आज ही के दिन घोषणा की थी कि संस्था का नया टेलीविज़न केंद्र टेलीविज़न जगत की दुनिया का 'हॉलीवुड' होगा.

1974: मारिया एस्तेला ईसाबेल मार्टिनेज़ दी पेरोन ने अर्जेन्टीना की अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली थी.

2007: आईफोन के नाम से जाना जाने वाला एप्पल का पहला स्मार्टफोन 2007 में आज ही के दिन बाजार में आया था.

2012: हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूड और उनकी पत्नी केटी होम्स का तलाक हुआ था.

Advertisement
Advertisement