scorecardresearch
 

देश और दुनिया में इतिहास में 31 मई

देश और दुनिया के इतिहास में 31 मई कई कारणों से महत्वपूर्ण है, जिनमें से ये महत्वपूर्ण हैं...

Advertisement
X
Arthur Miller
Arthur Miller

देश और दुनिया के इतिहास में 31 मई कई कारणों से महत्वपूर्ण है, जिनमें से ये महत्वपूर्ण हैं...

Advertisement

70: रोम ने जेरूसेलम के पहले दीवार पर कब्जा किया.

1727: फ्रांस, ब्रिटेन और नीदरलैंड ने पेरिस संधि पर हस्ताक्षर किये.

1759: अमेरिका के उत्तरपूर्वी प्रांत पेनसिल्वेनिया में सभी थियेटर के कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा दिया.

1878: अमेरिकी कांग्रेस ने डॉलर के सर्कुलेशन को घटाया.

1929: पहली बार मिकी माउस का बोलता हुआ कार्टून कार्निवाल किड रिलीज किया गया.

1957: अमेरिकी चर्चित नाटककार आर्थर मिलर को अवमानना का दोषी पाया गया. उन पर आरोप था कि वे साम्यवादी षडयंत्र का हिस्सा थे.

1966: दक्षिणी वियतनाम में शासन के विरोध में 17 साल की युवती ने खुद को आग लगा ली.

1985: फुटबॉल एसोसिएशन ने इंग्लिश क्लबों के यूरोप में खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया.

Advertisement
Advertisement