scorecardresearch
 

देश और दुनिया के इतिहास में 4जुलाई

4 जुलाई के दिन इतिहास में कई घटनाएं हुईं, जिसमें ब्रिटिश पार्लियामेंट के सामने भारतीय स्वतंत्रता बिल का प्रस्ताव रखा जाना शामिल है

Advertisement
X
स्वामी विवकानंद
स्वामी विवकानंद

Advertisement

4 जुलाई के दिन इतिहास में कई घटनाएं हुईं, जिसमें ब्रिटिश पार्लियामेंट के सामने भारतीय स्वतंत्रता बिल का प्रस्ताव रखा जाना शामिल है.

1776 को अमेरिका की आजादी के तौर पर जाना जाता है. अमेरिकी आजादी के सौ साल पूरे होने पर 1876 में फ्रांस ने स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी तोहफे में दी थी. इस पर अमेरिकी स्वतंत्रता की तिथि 4 जुलाई 1776 अंकित है.

1865 मशहूर अंग्रेजी उपन्‍यास एलिस इन वंडरलैंड का प्रकाशन हुआ था.

1902 में आज ही के दिन स्वामी विवकानंद का निधन हुआ था.

1947 में आज ही के दिन ब्रिटिश पार्लियामेंट के सामने भारतीय स्वतंत्रता बिल का प्रस्ताव रखा गया था. जिसके तहत देश का भारत और पाकिस्तान में बंटवारा हुआ.

1963 तिरंगे को डिजाइन करने वाले स्‍वतंत्रता सेनानी पिंगली वेंकैय्या का निधन हुआ था.

2010 एक परीक्षा पत्र में कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने के आरोप की वजह से आठ हमलावरों ने एक प्रोफ़ेसर पर हमला कर उनके हाथ काट दिए.

Advertisement
Advertisement