ऑपरेशन ट्राइडेंट के कारण ही हर साल 4 दिसंबर को नौसेना दिवस मनाया जाता है. इस साल भी यही परंपरा कायम है. आज 46वां नौसेना दिवस मनाया जा रहा है.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौसेना दिवस के मौके पर नौसेना कर्मियों को बधाई दी. प्रधानमंत्री ने कहा, 'सभी नौसेना कर्मियों और उनके परिवारों को नौसेना दिवस की शुभकामनाएं'. इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें भारतीय नौसेना समुद्र तट पर अपनी ताकत दिखाती नजर आ रही है.
PHOTOS: यूपी की ये लड़की बनी नेवी की पहली महिला Pilot, बना रिकॉर्ड
On Navy Day, greetings to all navy personnel and their families. pic.twitter.com/O36rKhnC4I
— Narendra Modi (@narendramodi) December 4, 2017
क्यों मनाया जाता है नौसेना दिवस...
भारत-पाकिस्तान के बीच हुए 1971 के युद्ध में भारत की विजय का जश्न मनाने के लिए हर साल 4 दिसंबर को नौसेना दिवस मनाया जाता है. इस युद्ध के दौरान भारतीय नौसेना ने कराची पर हमला किया था, उसी उल्लेखनीय सफलता की याद में नौसेना दिवस मनाया जाता है. इस जंग को ‘ऑपरेशन ट्राइडेंट’ के नाम से जाना जाता है.
#NavyDay जब भारत ने किया था कराची पर हमला, दी थी शिकस्त
जानें इस ऑपरेशन से जुड़ी खास बातें...
यह अभियान पाकिस्तानी नौसेना के मुख्यालय को निशाने पर लेकर शुरू किया गया, जो कराची में था.
हिंदुस्तान के इस हमले में 3 विद्युत क्लास मिसाइल बोट, 2 एंटी-सबमरीन और एक टैंकर शामिल था.
नौसेना होगी मजबूत, मिलेंगे समुद्री सुरंगों का विनाश करने वाले 12 जहाज
बता दें, कराची में रात को हमला बोलने की योजना थी, क्योंकि पाकिस्तान के पास ऐसे विमान नहीं थे, जो रात में बमबारी कर सकें.
भारतीय नौसेना विश्व की पांचवी सबसे बड़ी नौसेना मानी जाती है.