scorecardresearch
 

देश और दुनिया के इतिहास में 5 सितंबर

देश और दुनिया के इतिहास में 5 सिंतबर के दिन कई घटनाएं हुईं, जिनमें ये प्रमुख हैं.

Advertisement
X
Munich massacre
Munich massacre

Advertisement

देश और दुनिया के इतिहास में 5 सिंतबर के दिन कई घटनाएं हुईं, जिनमें ये प्रमुख हैं.

1888: सर्वपल्‍ली राधाकृष्‍णन का जन्‍म हुआ था.

1972: ब्‍लैक सेप्‍टेम्‍बर ग्रुप के आतंकियों ने म्‍यूनिख ओलंपिक के एथलीट विलेज में घुसकर 11 खिलाडि़यों की हत्‍या कर दी थी.

1986: हाईजैक विमान में मुसाफिरों को बचाने की खातिर अपनी गंवाने वाली नीरजा भनोट कराची में मौत हो गई थी.

1997: समाज सेविका मदर टेरेसा का निधन हुआ था.

 

Advertisement
Advertisement