scorecardresearch
 

देश और दुनिया के इतिहास में 6 सितंबर

देश और दुनिया के इतिहास में 6 सितंबर के इतिहास में कई घटनाएं दर्ज हैं, जिनमें ये प्रमुख हैं.

Advertisement
X
समलैंगिकता अपराध नहीं
समलैंगिकता अपराध नहीं

Advertisement

देश और दुनिया के इतिहास में 6 सितंबर के इतिहास में कई घटनाएं दर्ज हैं, जिनमें ये प्रमुख हैं.

1522: समंदर के रास्‍ते पृथ्‍वी का पूरा चक्‍कर लगाने वाला पहला जहाज विक्‍टोरिया आज ही के दिन स्‍पेन लौटा था.

1929: यश जौहर का जन्‍म आज ही के दिन हुआ था.

1965: भारतीय सेना ने तीन जगहों से सीमा पार कर पश्चिमी पाकिस्तान पर हमला किया था.

1972: हिंदुस्‍तानी शास्‍त्रीय संगीत के दिग्‍गज उस्‍ताद अलाउद्दीन खान का इंतकाल हुआ था.

1991: रूस के दूसरे सबसे बड़े शहर को कभी सेंट पीटर्सबर्ग, कभी पेत्रोग्राद तो कभी लेनिनग्राद नाम से जाना जाता रहा. इस शहर को अपना पुराना नाम सेंट पीटर्सबर्ग अाज ही के दिन वापस मिला था.

1997: एक हफ़्ते तक अभूतपूर्व शोक मनाने के बाद वेल्स की राजकुमारी डायना को ब्रिटेन और दुनिया ने अंतिम विदाई दी थी.

Advertisement

1998: मशहूर जापानी फिल्‍म निर्देशक अकीरा कुरासोवा निधन हुआ था.

2018: सुप्रीम कोर्ट ने ऐलान किया समलैंगिकता अब अपराध नहीं है.

Advertisement
Advertisement