scorecardresearch
 

देश और दुनिया के इतिहास में 7 अप्रैल

इतिहास के पन्‍नों को पलटकर देखें तो कई ऐसी घटनाएं 7 अप्रैल को घटित हुई, जो यादगार हुईं. इनमें WHO की स्‍थापना और क्रिकेट मैच फिक्सिंग का खुलासा प्रमुख है.

Advertisement
X
पंडित रविशंकर
पंडित रविशंकर

Advertisement

इतिहास के पन्‍नों को पलटकर देखें तो कई ऐसी घटनाएं 7 अप्रैल को घटित हुई, जो यादगार हुईं. इनमें WHO की स्‍थापना और क्रिकेट मैच फिक्सिंग का खुलासा प्रमुख है..

1827 ब्रिटिश रसायनशास्‍त्री जॉन वाॅकर ने माचिस की बिक्री शुरु की.

1920 पंडित रवि शंकर का जन्‍म हुआ था.

1939 इटली ने दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान अल्बानिया पर कब्जा किया.

1940 बुकर टी वाशिंगटन अमेरिकी डाकटिकट पर छपने वाले पहले अश्वेत अमेरिकी बने.

1942 अभिनेता जितेंद्र का जन्‍म हुआ.

1948 संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य मामलों की एजेंसी विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना हुई थी. इसीलिए आज के दिन को विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में भी मनाया जाता है.

1969  अमेरिकी सेना की एक परियोजना के रूप में इंटरनेट का जन्म

1978 अमरीका के राष्ट्रपति जिमी कार्टर ने विवादास्पद न्यूट्रॉन बम के विकांस और उत्पादन का काम पर रोक लगा दी.

Advertisement

1999 व्यापार संगठन ने यूरोपीय संघ और अमरीका के बीच केले के व्यापार को लेकर लंबे समय से जारी विवाद को खत्म करते हुए अमरीका के पक्ष में फैसला सुनाया.

2000 भारत में दिल्ली पुलिस ने करोड़ों रुपए के क्रिकेट मैच फिक्सिंग और सट्टेबाज़ी के रैकेट का पर्दाफाश किया था.

Advertisement
Advertisement