scorecardresearch
 

जन्मदिन पर जानिए भारत रत्न अटल बिहार वाजपेयी की खास 7 बातें

जानिए भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और कवि अटल बिहारी वाजपेयी की 7 महत्वपूर्ण बातों को.

Advertisement
X
Atal Bihari Vajpayee
Atal Bihari Vajpayee

Advertisement

आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी आज 91 वर्ष के हो गए. भारत रत्न से सम्मानित, लोकप्रिय कवि और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था. वाजपेयी ने पॉलिटिकल साइंस में एमए किया और उसके बाद उन्होंने अपना करियर एक पत्रकार के रूप में शुरू किया.

जानिए उनसे संबंधित 7 महत्वपूर्ण बातों को...

1. अटल बिहारी वाजपेयी 1968 लेकर 1973 तक भारतीय जन संघ के अध्यक्ष रहे, इंदिरा गांधी की ओर से देश में जब आपातकाल लगाया गया था तब उन्हें भी जेल जाना पड़ा.

2. वे कुल नौ बार लोकसभा के लिए चुने गए हैं.

3. 16 मई 1996 को वो पहली बार प्रधानमंत्री बने लेकिन लोकसभा मे बहुमत नहीं पेश कर पाने की वजह से उन्हें 31 मई 1996 को त्यागपत्र देना पड़ा.

Advertisement

4. अटल बिहारी वाजपेयी ने संयुक्त राष्ट्र संघ में पहली बार हिंदी में भाषण दिया था.

5. प्रधानमंत्री के रूप में अपना कार्यकाल पूरा करने वाले वे पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे.

6. जनसंघ के टिकट पर वाजपेयी ने तीन-तीन सीटों लखनऊ, बलरामपुर और मथुरा से एक साथ चुनाव लड़े. वे बलरामपुर से सांसद बनें.

7. अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न के अलावा पद्म विभूषण, लोकमान्य तिलक पुरस्कार, श्रेष्ठ सांसद पुरस्कार और गोविंद वल्लभ पंत पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है.

Advertisement
Advertisement