आप रेडियो सुनना पसंद जरूर पसंद करते होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका आविष्कार किसने किया था. आप शायद जी. मारकोनी का नाम लेंगे. लेकिन एक और शख्स है जो रेडियो का आविष्कारक होने का दावा करता है. नाम है एलेक्जेंडर पोपोव. जानिए उनके बारे में खास बातें.
1. रेडियो के आविष्कार का दावा करने वाले रूस के वैज्ञानिक एलेक्जेंडर पोपोव का जन्म 16 मार्च 1859 में हुआ था.
2. स्कूल में पढ़ाई के दौरान उन्होंने इलेक्ट्रिक फ्रीक्वेंसी का पता लगाया.
3. 1894 में उन्होंने पहला रेडियो रिसीवर बनाया और 7 मई 1895 में रशियन फिजिकल एंड केमिकल सोसाइटी में उसका प्रदर्शन किया.
4. सोवियत के अंतरिक्ष यात्री ने एक छोटा सा ग्रह 3074 पोपोवा खोजा और उसका नाम एलेक्जेंडर को समर्पित करते हुए रखा.
5.1900 में एलेक्जेंडर पोपोव के निर्देश पर हॉग्लैंड द्वीप पर रेडियो स्टेशन स्थापित किया गया. इसके माध्यम से रूसी नौसेना बेस और युद्धपोत जनरल एडमिरल एपारकिंसन के चालक दल वायरलेस टेलीग्राफी के जरिये एक दूसरे से जुड़ सकते थे.
6. 1901 में एलेक्जेंडर पोपोव को इलेक्ट्रॉनिक्ल इंस्टीट्यूट में बतौर प्रोफेसर नियुक्त किया गया.1905 में वे इस संस्थान के डॉयरेक्टर बने.
7. 13 जनवरी 1906 में महज 46 वर्ष की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.