scorecardresearch
 

देश और दुनिया के इतिहास में 8 दिसंबर

देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन कई घटनाएं हुईं, जिनमें ये प्रमुख हैं.

Advertisement
X
बीटल के सदस्य जॉन लेनन
बीटल के सदस्य जॉन लेनन

Advertisement

देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन कई घटनाएं हुईं, जिनमें ये प्रमुख हैं.

1935: आज के दिन बॉलीवुड के दिग्‍गज अभिनेता धर्मेन्‍द्र का जन्‍म हुआ थ्‍ाा.

1980: संगीत बैंड बीटल के सदस्य जॉन लेनन को इसी दिन में न्यूयॉर्क स्थित उनके अपार्टमेंट के बाहर एक अज्ञात बंदूकधारी ने गोली मार दी थी.

1983: ब्रितानी उच्च सदन हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स ने सदन की सीधी कार्यवाही टेलिविज़न पर दिखाने के पक्ष में मतदान किया था.

1987: विश्व की दो महाशक्तियों अमरीका और सोवियत संघ के नेताओं ने ऐसी पहली संधि पर दस्तख़त किया जिसमें भूमि आधारित परमाणु हथियारों के जख़ीरे को कम करने का प्रावधान था.

Advertisement
Advertisement