देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन कई घटनाएं हुईं, जिनमें ये प्रमुख हैं.
1946: देश का सर्वोच्च कानून बनाने वाली संविधान सभा की पहली मुलाकात आज के दिन हुई थी.
1946: यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी का जन्म हुआ था.
1971: आज के दिन लिबरेशन वॉर के दौरान भारतीय सेना ने हवाई अभियान मेघना हेली ब्रिज छेड़ा था.
1992: ब्रिटेन के शाही जोड़े प्रिंस चार्ल्स और प्रिंसेज डायना के अलग होने की आधिकारिक घोषणा हुई थी.