scorecardresearch
 

देश और दुनिया के इतिहास में 9 मार्च

इतिहास के पन्‍नों में आज के दिन कई घटनाएं हुईं थीं, जिनमें ये प्रमुख हैं.

Advertisement
X
बार्बी डॉल
बार्बी डॉल

Advertisement

इतिहास के पन्‍नों में आज के दिन कई घटनाएं हुईं थीं, जिनमें ये प्रमुख हैं.

1934: रूसी सोवियत पायलट और कॉस्‍मोनॉट यूरी गैगरिन का जन्‍म हुआ था.

1959: दुनिया में सबसे ज्‍यादा पसंद की जाने वाली बार्बी डॉल ने न्‍यूयार्क के अमेरिकन टॉय फेयर में अपनी जिंदगी शुरू की थी.

1967: तत्कालीन सोवियत संघ के नेता जोसेफ स्टैलिन की पुत्री स्वेतलाना अलीलुयेवा देश छोड़ कर चली गई थीं.

1973: उत्तरी आयरलैंड में हुए एक जनमत संग्रह में जनता ने ब्रिटेन के साथ रहने के पक्ष में वोट डाला था.

1951 - मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का जन्म हुआ.

1994 - भारतीय अभिनेत्री देविका रानी का निधन हुआ.

2007 - ब्रिटेन में भारतीय डॉक्टरों को भेदभाव वाले प्रवासी नियमों पर क़ानूनी कामयाबी मिली थी.

Advertisement
Advertisement