कुछ सिरफिरों ने जब ऑपरेशन ब्लूस्टार का 'बदला' लेने के चलते सैकड़ों मासूमों को मार दिया.
1. इस धमाके के लिए सिख उग्रवादियों को जिम्मेदार ठहराया गया, जिन्होंने ऑपरेशन ब्लूस्टार का बदला लेने के लिए धमाका किया.
2. इस घटना में 329 लोग मारे गए, जिनमें से ज्यादातर भारतीय मूल के कनाडाई थे.
3. ये बम धमाका 31 हजार फुट की ऊंचाई पर हुआ, जिसमें किसी के बचने की गुजाइश नहीं थी.
4. यह दुनिया का पहला धमाका था, जिसमें बोइंग 747 को निशाना बनाया गया.
5. इसी दिन टोक्यो में नरिता हवाई अड्डे पर एयर इंडिया की फ्लाइट 301 को निशाना बनाकर दूसरा विस्फोट हुआ. वहां दो लोग मारे गए थे.