वैसे तो भारत के आजादी आंदोलन में कई महिलाएं शामिल रही हैं लेकिन अरुणा आसफ अली की बात ही जुदा रही है. उनका निधन 29 जुलाई 1996 के रोज हुआ था.
1. साल 1932 में उन्होंने राजनीतिक कैदियों के संग होते अत्याचार के खिलाफ तिहाड़ में भूख हड़ताल की, इसके चलते हालात में काफी बदलाव देखने को मिला.
2. साल 1958 में अरुणा आसफ अली दिल्ली नगर निगम की पहली महापौर चुनी गईं.
3. 9 अगस्त 1942 में गोवालिया टैंक मैदान (अब अगस्त क्रांति मैंदान) में भारत छोड़ो आंदोलन का प्रस्ताव पास होने के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का झंडा फहराया.