scorecardresearch
 

जब बदले बैंक, पहनाया गया राष्ट्रीयकरण का जामा

भारत में हर साल 19 जुलाई बैंक राष्‍ट्रीयकरण दिवस के रूप में मनाया जाता है. जब देश के कई बैंकों को राष्ट्रीयकरण का जामा पहनाया गया.

Advertisement
X
Bank Nationalisation Day
Bank Nationalisation Day

बैंकिंग के इतिहास का विशेष दिन, जब देश के कई बैंकों को राष्ट्रीयकरण का जामा पहनाया गया. भारत में हर साल 19 जुलाई बैंक राष्‍ट्रीयकरण दिवस के रूप में मनाया जाता है.

Advertisement

1. 1969 में तत्‍कालीन पीएम इंदिरा गांधी ने एक अध्‍यादेश के जरिए 14 बैंकों का राष्‍ट्रीयकरण किया था.

2. देश में 85 फीसदी बैंक डिपॉजिट पर इनका नियंत्रण था.

3. इससे पहले सिर्फ भारतीय स्‍टेट बैंक ही नेशनजाइज बैंक था.

4. इसका उद्देशय कृषि, लघु उद्योग और निर्यात जैसे कम कर्ज वाले सेक्‍टरों को फंड मुहैया कराना था.

5. बैकों को शुद्ध कर्ज का न्‍यूनतम 40 फीसदी प्राथमिकता वाले सेक्‍टरों को देने से जुड़ा नियम बनाया.

6. इसके बाद साल 1980 में 6 और बैंकों का राष्‍ट्रीयकरण किया गया.

Advertisement
Advertisement