scorecardresearch
 

जब हिटलर ने जीता पेरिस...

नाज़ी सेना पूरी दुनिया जीतने का ख्‍़वाब पाले बैठी थी और आज ही के दिन हिटलर की ताक़त के आगे पेरिस झुक गया.

Advertisement
X
Battle of France
Battle of France

नाज़ी सेना पूरी दुनिया जीतने का ख्‍़वाब पाले बैठी थी और आज ही के दिन हिटलर की ताक़त के आगे पेरिस झुक गया.

Advertisement

1. 1940 में दूसरे विश्‍व युद्ध के दौरान जर्मन सेना ने आज ही के दिन पेरिस पर कब्‍जा किया था.

2. हिटलर की सेना ने पेरिस में मार्च किया और मित्र सेनाओं को पीछे हटना पड़ा.

3. इस दौरान करीब 20 लाख पेरिसवासियों को शहर छोड़कर भागना पड़ा था.

4. 54 हजार ब्रिटिश और फ्रांस की टुकड़ी ने जर्मन मार्शल इर्विन रोमेल के आगे आत्‍मसमर्पण किया था.

5. 1944 में फ्रांस पर जर्मनी राज का अंत हुआ था.

Advertisement
Advertisement