scorecardresearch
 

जिस जंग ने भारत के इतिहास को बदल कर रख दिया...

प्लासी युद्ध के बाद भारत में सब-कुछ बदल गया. कुछ भी वैसा नहीं रहा. बंगाल के नवाब और ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के बीच साल 1757 में 23 जून को लड़ाई लड़ी गई थी.

Advertisement
X
Battle Of Plassey
Battle Of Plassey

वैसे तो अंग्रेजों ने भारत में कितने ही छिटपुट जंग लड़े लेकिन साल 1757 के प्लासी युद्ध ने भारत के लिए बहुत कुछ बदल कर रख दिया. हमारे देश पर अंग्रेजों की धमक बढ़ती चली गई और दूसरे शासकों की पकड़ ढीली होती चली गई. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी और बंगाल के नवाब के बीच प्लासी की लड़ाई साल 1757 में 23 जून को लड़ी गई थी.

1. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी को ये निर्णायक जीत कर्नल रॉबर्ट क्लाइव की अगुआई में मिली.

2. बंगाल के नदिया जिले में ये जंग गंगा नदी के किनारे प्लासी नामक जगह पर हुआ था.

3. बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला 40,000 सैनिकों और 50 फ्रांसीसी तोपों के साथ लड़े.

4. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के पास 1000 अंग्रेज और 2,000 भारतीय सैनिक थे.

5. इस अहम युद्ध ने भारत में अंग्रेजों के राज की नींव रखी और फ्रांसीसियों की ताकत कम होती चली गई.

6. युद्ध के फौरन बाद मीर जाफर के पुत्र मीरन ने नवाब की हत्या कर दी थी.

Advertisement
Advertisement