देश के जाने-माने आर्किटेक्ट चार्ल्स कोरिया का जन्म साल 1930 में 1 सितंबर के रोज हुआ था. आधुनिक भारत के वर्तमान स्वरूप में उनकी अहम भूमिका है.
1. अहमदाबाद का महात्मा गांधी मेमोरियल म्यूजियम, दिल्ली का नेशनल क्राफ्ट म्यूजियम, कोलकाता के सिटी सेंटर, मुंबई का कंचनजंगा अपार्टमेंट, नवी मुंबई का जवाहरलाल कला केंद्र और एमआईटी के ब्रेन इंस्टीट्यूट का डिजाइन तैयार किया.
2. उन्हें साल 1972 में पद्मश्री, साल 2006 में पद्मविभूषण और साल 1984 में रॉयल गोल्ड मेडल फॉर आर्किटेक्चर से नवाजे गए.
3. अपने डिजाइन में प्राकृतिक और पारंपरिक अवधारणाओं को जगह दी.
4. उन्होंने अच्छी गुणवत्ता वाले कम महंगे मकानों को बढ़ावा दिया.