scorecardresearch
 

जब थर्मामीटर में पारे की जगह किया गया शराब का इस्तेमाल

डैनियल गैब्रियल फैरेनहाइट एक ऐसी शख्सियत का नाम है जिन्होंने मर्करी थर्मामीटर को बनाने का काम किया था. वे 24 मई की तारीख को साल 1686 में में पैदा हुए थे.

Advertisement
X
Daniel Gabriel Fahrenheit
Daniel Gabriel Fahrenheit

Advertisement

दुनिया में हमेशा से कुछ ऐसे लोग रहे हैं जिनके होने और न होने से इस दुनिया में बहुत फर्क पड़ जाता. आज यदि किसी के तपते बदन का हम सही-सही अंदाजा लगा पाते हैं तो उसके लिए हमें डैनियल गैब्रियल फैरेनहाइट का शुक्रिया अदा करना चाहिए. इन्होंने ही मर्करी थर्मामीटर को बनाने का काम किया था. वे 24 मई की तारीख को साल 1686 में में पैदा हुए थे.

1. शुरुआत में थर्मामीटर में पारे की जगह शराब का इस्तेमाल किया गया.

2. उन्होंने डेनमार्क के एस्ट्रोनॉमर ओलॉस रोमर के अल्कोहल थर्मामीटर से प्रेरणा ली.

3. उनका एक इंडियन कनेक्शन भी है. अप्रेंटिसशिप में हिस्सा लेने की वजह से उन्हें भारत निर्वासित किया जाने वाला था.

4. उन्होंने 18 साल तक थर्मामीटर बनाने की प्रक्रिया को गोपनीय बनाए रखा.

5. साल 2012 में क्रिस्टीज में नीलामी के दौरान उनके बनाए गए शुरुआती थर्मामीटर को $1,07,802 में खरीदा गया.

Advertisement

सौजन्य: NEWSFLICKS

Live TV

Advertisement
Advertisement