scorecardresearch
 

आपका बचपन इनकी ही कहानियां पढ़ कर बीता होगा

हम सभी ने बचपन में जिनकी कहानियां पढ़ कर फंतासी दुनिया रची थी वे आर के नारायण ही थे. वे साल 2001 में 13 मई के रोज दुनिया को अलविदा कह गए थे.

Advertisement
X
R K Narayan
R K Narayan

Advertisement

हम सभी ने बचपन में जिनकी कहानियां पढ़ कर फंतासी दुनिया रची थी वे आर के नारायण ही थे. वे साल 2001 में आज ही के रोज दुनिया को अलविदा कह गए थे.

आर के नारायण का पूरा नाम रासीपुरम कृष्णस्वामी एय्यर नारायण रामास्वामी था.

1. कुंजप्पा उनका निकनेम था और उन्हें अंग्रेजी के महान उपन्यासकारों में शामिल किया जाता है.

2. उन्होंने दक्षिण भारत में काल्पनिक शहर मालगुड़ी को आधार बना कर सारी कहानियां लिखीं.

3. उनकी लिखी किताबों पर मिस मालिनी, गाइड, बैंकर मार्गय्या जैसी फिल्में भी बनी हैं. उनका पहला उपन्यास स्वामी एंड फ्रेंड्स था जो साल 1931 में छपा था.

4. उन्हें साल 1958 में द गाइड के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार और साल 2000 में पद्म विभूषण से नवाजा गया.

5. उन्हें राज्यसभा के लिए भी मनोनित किया गया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement