scorecardresearch
 

जिस फुटबॉलर का 'हैंड ऑफ गॉड' आज भी याद किया जाता है...

डिएगो माराडोना फुटबॉल की दुनिया के बेताज बादशाह के तौर पर जाने जाते हैं. उनका विवादित गोल हैंड ऑफ गॉड आज भी याद किया जाता है. वे साल 1960 में 30 अक्टूबर के रोज ही पैदा हुए थे.

Advertisement
X
Diego Maradona
Diego Maradona

Advertisement

वैसे तो अर्जेंटीना और फुटबॉल एकदूसरे के पर्यायवाची माने जाते हैं लेकिन अर्जेंटीना के डिएगो माराडोना की बात ही जुदा है. उन्हें फुटबॉल जैसे स्पोर्ट्स में किंवदंती का दर्जा प्राप्त है. उनका विवादित मगर बेहद मशहूर 'हैंड ऑफ गॉड' गोल आज भी याद किया जाता है. हालांकि अपने फुटबॉल करियर के इतर भी उनका नाम काफी उछला. वे कोकीन व डोपिंग परीक्षण में विफल होने पर निलंबित भी हो चुके हैं. वे साल 1960 में 30 अक्टूबर के रोज ही पैदा हुए थे.

1. उनका करियर 21 साल तक चला. इस दौरान उन्होंने 680 मैच खेले और 345 गोल मारे.

2. उन्होंने साल 1990 के वर्ल्ड कप के दौरान 50 फाउल किए. यह खुद में एक रिकॉर्ड है.

3. वे 4 फीफा वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का हिस्सा रह चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 8 गोल किए.

Advertisement

4. साल 1986 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ दो गोल कर इतिहास रचा. उनकी टीम 2-1 से विजयी रही.

  • इस मैच में पहला गोल करने के लिए हाथ का इस्तेमाल किया, जो रेफरी नहीं देख सका. इस गोल को हैंड ऑफ गॉड के नाम से जाना गया.
  • इस मैच में दूसरा गोल करने के लिए 60 मीटर के फासले पर खिलाड़ियों को छकाया. इसे गोल ऑफ द सेंचुरी का दर्जा प्राप्त है.

5. वे नवंबर 2008 में अर्जेंटीना की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के प्रमुख कोच भी बने.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement