scorecardresearch
 

क्या आप दुनिया के पहले सिनेमाघर के बारे में जानते हैं?

क्या आप जानते हैं कि दुनिया का पहला सिनेमाघर कब, कहां और किसके द्वारा निर्मित किया गया था?

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

दुनिया में शायद ही कोई ऐसा शख्स हो जिसे फिल्में देखना और गाने सुनना पसंद न हो, लेकिन क्या आप इस बात को जानते हैं कि पहला सिनेमाघर कब और कहां निर्मित किया गया था? तो हम आपको बताते हैं दुनिया के पहले सिनेमाघर के बारे में...

Advertisement

1. साल 1894 में 14 अप्रैल को हॉलैंड ब्रदर्स ने न्यूयॉर्क सिटी में पहला 'कॉमर्शियल मोशन पिक्चर हाउस' खोला था.

2. उस वक्त फिल्में काइनेटोस्कोप पर देखी जाती थीं, और इसमें एक बार में एक ही व्यक्ति इसका लुत्फ उठा सकता था.

3. इस वेन्यू पर 5 समानांतर कतारों में ऐसी 10 मशीन लगाई जाती थीं, और हरेक में अलग-अलग फिल्में चला करती थीं.

4. ये 10 फिल्में मूवी प्रोग्राम का हिस्सा थीं और इन्हें थॉमस एडिसन के फिल्म स्टूडियो ब्लैक मारिया में शूट किया गया था.

5. मोशन पिक्चर के लिए पहला अमेरिकी कॉपीराइट एडिसन को फ्रेड ऑट्स स्नीज के लिए दिया गया.

6. उस दौरान महज 25 सेंट में दर्शक एक कतार की सारी फिल्में देख सकता था.

सौजन्य: NEWSFLICKS

Advertisement
Advertisement