scorecardresearch
 

जब दुनिया में आई जादुई भेड़

विज्ञान ने इससे पहले भी कई चमत्कार किए थे, लेकिन क्लोन से बना पहला जानवर आज ही ज़मीन पर आया था.

Advertisement
X
first cloned sheep
first cloned sheep

क्‍लोन से तैयार पहली स्‍तनपायी जानवर डॉली का जन्‍म साल 1996 में 5 जुलाई को हुआ था.

Advertisement

1. यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग के रोजलिन इंस्‍टीट्यूट के इयान विल्‍मट और कीथ कैम्‍पबल ने इसका क्‍लोन तैयार किया.

2. जो सेल डॉली का क्‍लोन तैयार करने में इस्‍तेमाल हुए, वो डोनर के मैमरी ग्‍लैंड से लिए गए थे.

3. डॉली की क्‍लोनिंग के बाद ही लोगों के पास अपने पसंदीदा पालतू जानवरों का क्‍लोन तैयार करने का विकल्‍प आया.

4. डॉली ने अपनी सारी जिंदगी रोजलिन इंस्‍टीट्यूट में गुजारी और 6 बच्‍चों को जन्‍म दिया, जिनमें बोनी, सैली, रोजी, लूसी, डार्सी और कॉटन शामिल थे.

5. सात साल की होने से पहले फेफड़े की बीमारी की वजह से वो चल बसी.

Advertisement
Advertisement