भारत का एक ऐसा राष्ट्रपति जो कार्यकाल के दौरान ही चल बसा...
जाकिर हुसैन भारत के तीसरे और पहले मुस्लिम राष्ट्रपति थे, उनका इंतकाल 3 मई 1969 के रोज ऑफिस में हो गया था.
X
- नई दिल्ली,
- 03 मई 2016,
- (अपडेटेड 03 मई 2016, 12:41 PM IST)
जाकिर हुसैन को दुनिया एक बेहतरीन राजनेता, शिक्षाविद् और सुलझे हुए व्यक्ति के तौर पर जानती है. उनका इंतकाल साल 1969 में 3 मई के रोज हुआ था.
- वे डॉ. राजेंद्र प्रसाद और सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बाद राष्ट्रपति पद पर पहुचने वाले तीसरे राजनीतिज्ञ थे और साथ ही वे भारत के पहले मुस्लिम राष्ट्रपति थे.
- वे भारत के पहले राष्ट्रपति थे जिनकी मौत ऑफिस में हुई.
- उन्हें साल 1963 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.
- वे कहते थे कि, मैं मजबूती से इस सच के साथ खड़ा हूं कि तालीम से ही राष्ट्र के उद्देश्य पूरे किए जा सकते हैं.
- जाकिर हुसैन और उनकी पत्नी को जामिया परिसर में ही दफनाया गया था.
सौजन्य: NEWSFLICKS