scorecardresearch
 

नेताजी के ड्राइवर हैं दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति...

कहा जाता है कि हिंदुस्तान में नेताजी और उनसे जुड़े लोगों के किस्से कभी खत्म होने का नाम नहीं लेते. अब उनके ड्राइवर के उम्र की कहानियां फिर से सुर्खियों में है. वे दुनिया के सबसे बुजुर्ग शख्स हैं, जानें क्या है उनकी उम्र?

Advertisement
X
Netaji's Driver
Netaji's Driver

Advertisement

हिंदुस्तान के भीतर शायद ही कोई ऐसा आदमी हो जो नेताजी सुभाष चंद्र बोस को न जानता हो. नेताजी जिन्होंने आजाद हिंद फौज का गठन किया. नेताजी जिन्होंने तुं मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा दिया. जिनके तेज और प्रताप के समक्ष अंग्रेज पानी भरते थे, लेकिन इस बात को कम ही लोग जानते होंगे कि उन्हीं नेताजी के साथ आजादी की जंग लड़ने वाले और उनकी गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर भारत व दुनिया के सबसे उम्रदराज व्यक्ति हैं.

उनकी उम्र 116 साल है और इससे पहले सबसे उम्रदराज व्यक्ति का रिकॉर्ड जापान में नेताजी के ड्राइवर यसुतारो कोएदे के नाम था. उनकी मौत इसी वर्ष जनवरी में 112 की उम्र में हुई.

स्टेट बैंक में अकाउंट खुलवाने से खुला राज...
निजामुद्दीन नामक इस शख्स की उम्र 115 साल है. कर्नल निजामुद्दीन नामक इस शख्स ने जन धन योजना के तहत अपना अकाउंट खुलवाया है. यह उनका ज्वाइंट जन धन अकाउंट है और उनकी 106 वर्षीया पत्नी अजबुन्निशा भी खाताधारी हैं.

Advertisement

वोटर आइडिंटी और पासपोर्ट में है दर्ज...
कर्नल निजामुद्दीन के वोटर आइडेंटिटी कार्ड और पासपोर्ट के हिसाब से वे साल 1900 की पैदाइश हैं. इस हिसाब से तो वे पूरी पृथ्वी पर जीवित सबसे बड़ी उम्र के शख्स हैं, और उनकी उम्र 116 साल होगी. इस बाबत एक सूचना भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर चुके हैं सम्मान और चरण स्पर्श...
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के ढकवा गांव में पैदा होने वाले कर्नल निजामुद्दीन को साल 2013 में आजादी के सिपाही व नायक का दर्जा मिला. इसके अलावा 2014 के आम चुनाव व प्रचार के क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनसे मिले थे. नरेंद्र मोदी ने उन्हें सम्मानित करने के क्रम में सम्मानित किया और चरण स्पर्श करके आशीर्वाद व स्नेह भी मांगा था.

Advertisement
Advertisement