scorecardresearch
 

जिस शख्स ने दुनिया को सिखाई सिलाई...

एलायस को दुनिया एक ऐसे शख्स के तौर पर जानती है जिसने दुनिया को सिलाई मशीन जैसी नायाब चीज मुहैया कराई. वे साल 1819 में 9 जुलाई के रोज पैदा हुए थे.

Advertisement
X
Elias Howe
Elias Howe

एलाएस होवे से पहले लोग कपड़े तो जरूर पहनते होंगे लेकिन शायद वे कपड़े उतने खूबसूरत और फैशनेबल नहीं होते होंगे. एलायस होवे को दुनिया सिलाई मशीन के आविष्कारक के तौर पर जानती है. उनका जन्म साल 1819 में 9 जुलाई के रोज हुआ था.

1. उन्होंने साल 1835 में अमेरिका की एक टेक्सटाइल कंपनी में बतौर प्रशिक्षु अपने करियर की शुरुआत की.

2. उन्हें साल 1846 में सिलाई मसीन से लॉकस्टिच डिजाइन के लिए पहले अमेरिकी पेटेंट पुरस्का र से नवाजा गया.

3. अमेरिका में कोई भी शख्स इस मशीन को खरीदने के लिए तैयार नहीं हुआ. होवे के भाई ने ब्रिटेन तक का सफर तय कर इसे 250 पाउंड में बेचा.

4. उन्होंने साल 1851 में जिपर (पेंट में लगने वाली चेन) का आविष्कार कर उसे पेटेंट कराया.

5. खून के बड़े थक्के के कारण सिर्फ 48 साल की उम्र में वे दुनिया को अलविदा कह गए.

Advertisement
Advertisement