वैसे तो हमारी दुनिया में संगीतकारों और गायकों की लंबी फेहरिस्त रही है लेकिन दुनिया की जानी-मानी जैज गायिका एला फिट्जजेरल्ड की बात ही जुदा थी. उनकी आवाज ने लोगों को दीवाना बना रखा था. साल 1996 में वह 15 जून को दुनिया को अलविदा कह गई थीं.
1. उन्होंने स्कैट सिंगिंग को नया आयाम दिया. इसमें आवाज को इंस्ट्रूमेंट की तरह इस्तेमाल किया जाता है.
2. उन्होंने 14 ग्रैमी अवॉर्ड जीते और उनकी 4 करोड़ से ज्यादा अलबम प्रतियां बिकीं.
3. वे किशोरावस्था में पैसा कमाने के लिए एक स्थानीय गैंग के लिए मैसेंजर का काम किया करती थीं.
4. 60 साल लंबे करियर में उन्होंने 200 से अधिक अलबम रिकॉर्ड किए.
5. वे ग्रैमी जीतने वाली पहली अफ्रीकी-अमेरिकी महिला थीं.
6. उनका कहना था कि, ये मायने नहीं रखता कि आप कहां से आए हैं, बल्कि ये जरूरी है कि आप कहां जाएंगे.