scorecardresearch
 

जिसे दुनिया रॉक ऑन रोल के बादशाह के तौर पर जानती है...

दुनिया के मशहूर रॉकस्टार एल्विस प्रेस्ले को आज कौन नहीं जानताय यह मशहूर कलाकार साल 1977 में 16 अगस्त के रोज ही पैदा हुआ था.

Advertisement
X
Elvis Presley
Elvis Presley

Advertisement

वैसे तो दुनिया में ढेरों कलाकर हैं जो अपनी कला के बलबूते दुनिया को और भी खूबसूरत बना रहे हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो अपने जीते जी किंवदंती बन जाते हैं. एल्विस प्रेस्ले को भी दुनिया एक ऐसे ही शख्स के तौर पर जानती है. उनका जन्म साल 1977 में 16 अगस्त को हुआ था.

1. अमेरिका में उनके 18 गाने नंबर 1 थे. इन गानों में हार्टब्रेक होटल से लेकर सस्पीशियस माइंड्स शामिल रहे.

2. एल्विस ने एक स्कैटर नाम का चिंपाजी पाल रखा था. उसे स्कॉच पसंद थी.

3. सबसे ज्यादा कमाई वाले मृतक सेलेब्स की फोर्ब्स सूची में वे दूसरे पायदान पर रहे. कुल कमाई $5.5 करोड़.

4. उन्हें 3 ग्रैमी अवार्ड और ग्रैमी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement