दुनिया के दिग्गज गिटारिस्ट जिमी हैंड्रिक्स आज ही दुनिया छोड़ गिटार को मायूस कर गया था.
1. अमेरिकी रॉकस्टार जिमी हैंड्रिक्स का निधन साल 1970 में 18 सितंबर को हुआ था.
2. रोलिंग स्टोन मैगजीन ने उन्हें बेस्ट गिटारिस्ट चुना, रॉक एंड रोल हॉल ने उन्हें रॉक संगीत इतिहास का सबसे शानदा गिटारिस्ट माना.
3. अपने छोटे से करियर में हैंड्रिक्स ने सैकड़ों गाने गाए, कई तो अवैध तरीकों से रिलीज हुए.
4. साल 2000 में अपनी मूल रचना पर्पल हैज के लिए उन्हें हॉल ऑफ फेम ग्रैमी से नवाजा गया.
5. उनकी मौत नींद की गोलियां ज्यादा खाने की वजह से हो गई थी.