scorecardresearch
 

जानें रंगों का अंतर मिटाकर इंद्रधनुष सजाने वाले मंडेला के बारे में

नेल्‍सन मंडेला का जन्‍म साल 1918 में 18 जुलाई को हुआ था. इस दुनिया को इंसानों के बीच रंगों का अंतर मिटाकर इंद्रधनुष सजाने वाले मंडेला जैसे और लोग चाहिए.

Advertisement
X
Nelson Mandela
Nelson Mandela

नेल्‍सन मंडेला का जन्‍म साल 1918 में 18 जुलाई को हुआ था. इस दुनिया को इंसानों के बीच रंगों का अंतर मिटाकर इंद्रधनुष सजाने वाले मंडेला जैसे और लोग चाहिए.

Advertisement

1. एक शख्‍़स 27 साल कैद में रहा और जब बाहर निकला, तो इस दुनिया को रंगभेद से आज़ादी दिलाई.

2. 1964 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. अपने कारावास पर उनका कहना था कि 'मैं 27 बरस लंबी छुट्टी पर चला गया था.'

3. सन 1990 में इन्होने श्वेत सरकार से अलग राज्य के लिए समझौता किया और नया राष्ट्र दक्षिण अफ्रीका की नीव रखी. जानें उनके सशक्‍त विचार.

4. शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिससे आप दुनिया को बदल सकते है.

5. आपकी पसंद से उम्‍मीदें झलकनी चाहिए न कि आपका डर.

6. मैं कितनी बार गिरा, इस पर मुझे मत आंकिए. आंकना है तो इस बात पर आंकिए कि मैं कितनी बार गिरने के बावजूद खड़ा हुआ.

Advertisement
Advertisement