जापानी फौज की चढ़ाई के बाद 1944 में 3 अप्रैल के दिन कोहिमा का युद्ध शुरू हुआ था. जानें इससे जुड़ी खास बातें.
1. इस जंग में जापान के 13 हजार से ज्यादा जवान मारे गए थे, जबकि हजारों जख्मी हुए थे. ब्रिटिश-भारतीय सैनिकों को काफी कम नुकसान हुआ.
2. दूसरी वर्ल्ड वॉर के दौरान जापान ने भारत पर चढ़ाई की और कोहिमा की जंग अहम मोड़ साबित हुई. इसे यू-गो का कोड नाम दिया गया था.
3. 3 अप्रैल से 16 अप्रैल के बीच जापानियों ने कोहिमा पर कब्जे की कोशिश की . ताकि इंफाल में तैनात अंगेज और भारतीय जवानों तक पहुंचने वाली सप्लाई रोकी जा सके.
4. इंफाल और कोहिमा की दोनों जंग ने ब्रिटिश और भारतीय जवानों को जापानी चढ़ाई को थामने का मौका दिया.
5. कोहिमा के युद्ध ने अंग्रेजों को इस बात का भरोसा दिला दिया कि जापानियों को भी हराया जा सकता है.