scorecardresearch
 

जानें देश में आर्थिक सुधारों के दरवाजे खोलने वाले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बारे में

एक कुशल अर्थशास्‍त्री, जिसने इकनॉमी के दरवाज़े खोल हिंदुस्तान की मुलाक़ात विकास से कराई.

Advertisement
X
Dr. Manmohan Singh
Dr. Manmohan Singh

Advertisement

एक कुशल अर्थशास्‍त्री, जिसने इकनॉमी के दरवाज़े खोल हिंदुस्तान की मुलाक़ात विकास से कराई.

1. देश में आर्थिक सुधारों के दरवाजे खोलने वाले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जन्‍म साल 1936 में 26 सितंबर को हुआ था.

2. उन्‍होंने 1991-96 के बीच वित्‍त मंत्री रहते हुए लाइसेंस राज खत्‍म किया और अरसे से बंद पड़ी अर्थव्‍यवस्‍था के दरवाजे दुनिया के लिए खोल दिए.

3. बचपन में उन्‍हें देखने में दिक्‍कत पेश आती थी क्‍योंकि गांव में बिजली न होने के कारण उन्‍हें लालटेन में पढ़ना पढ़ता था.

4. 1966-69 के बीच संयुक्‍त राष्‍ट्र के लिए काम किया.

5. 1987 में उन्‍हें पद्मविभूषण से सम्‍मानित किया गया.

6. कैम्ब्रिज और ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्‍हें राइट्स प्राइज दिया गया.

7. बहुत ही कम लोग जानते हैं कि अमृतसर के कॉलेज में पढ़ाने के दौरान उन्‍हें भारतीय राजनीति में आने का मौका मिला था. जिसकी भूमिका मुलक राज आनंद ने प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू से उनकी मुलाकात कराने के साथ बनाई थी. मगर इस अवसर को उन्‍होंने अमृतसर के कॉलेज में पढ़ाने के कमिटमेंट के चलते मना कर दिया था.

Advertisement

8. सफल वित्‍तमंत्री के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले मनमोहन सिंह को देश की अर्थव्‍यवस्‍था के बारे में उनका कहना था कि पश्चिमी मानकों के हिसाब से हम पब्लिक सेक्‍टर के बजाय बाजार के इशारों पर चलने वाली अर्थव्‍यवस्‍था रहे हैं.

Advertisement
Advertisement