scorecardresearch
 

Mickey Mouse एक चूहा जिसकी दुनिया दीवानी है...

घर में चूहा हो, तो कितना परेशान करता है, लेकिन ये चूहा सिर्फ गुदगुदाता है, जानें इससे जुड़े 7 अनोखे फैक्‍ट.

Advertisement
X
Mickey mouse
Mickey mouse

वॉल्‍ट डिज्‍नी कंपनी का मैस्‍कॉट और दुनिया का सबसे पसंदीदा कार्टून करेक्‍टर मिकी माउस 15 मई 1928 को लोगों के सामने आया था.

Advertisement

1. मिकी का असली नाम मॉर्टिमर था.

2. मिकी की सिर्फ चार उंगलियां हैं क्‍योंकि वॉल्‍ट के मुताबिक चूहे के हाथ में पांच उंगलियां ज्‍यादा होती.

3. मिकी ने सबसे पहला जो शब्‍द बोला वो था- हॉट डॉग

4. उसके बड़े से दिखने वाले कानों का एंगल 105 डिग्री है.

5. 1978 में हॉलीवुड हॉल ऑफ फेम में जगह बनाने वाला वो पहला कार्टून करेक्‍टर है.

6. 1944 में जब दूसरी वर्ल्‍ड वॉर के दौरान अलायड फोर्सेज ने नॉरमंडी पर चढ़ाई की तो खुफिया अधिकारियों ने कोड वर्ड के तौर पर मिकी माउस का इस्‍तेमाल किया था.

7. डिज्‍नी के सबसे धमाकेदार उत्‍पादों में शामिल मिकी माउस घड़ी 1933 में और इसकी कीमत 2.95 डॉलर थी.

Advertisement
Advertisement