scorecardresearch
 

अहिंसक आंदोलन में हिंसा का प्रदर्शन...क्या करते अगर गांधी होते तो

इन दिनों द‍िल्‍ली में किसान आंदोलन जारी है. ऐसे में भारत में आंदोलन के स्‍वरूप को नई द‍िशा देने वाले महात्‍मा गांधी का जिक्र बहुत लाजमी है. जानिए- गांधीजी लोकतंत्र में प्रोटेस्‍ट को लेकर क्‍या सोचते थे. जब कभी उनके आंदोलन हिंसा की राह में भटकने लगते थे तो क्‍या करते थे.

Advertisement
X
Mahatma Gandhi (File Photo: Getty)
Mahatma Gandhi (File Photo: Getty)

भारत में अंग्रेजों के ख‍िलाफ अहिंसक आंदोलन की धार मजबूत करने वाले और दुनिया को सत्‍ता के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए असहयोग और सत्‍याग्रह जैसे नये प्रयोग सामने लाने वाले महात्‍मा गांधी एक मिसाल हैं. आज के दिन 30 जनवरी 1948 की शाम नाथूराम गोडसे ने हिंसा के खेल में भले ही उनकी जान ले ली, लेकिन वो अपने विचारों से पूरी दुनिया में अमर हो गए. आइए विस्‍तार से आंदोलन को लेकर उनकी विचारधारा को समझते हैं.

Advertisement

गांधी शांति प्रतिष्‍ठान के अध्‍यक्ष कुमार प्रशांत कहते हैं क‍ि 30 जनवरी 1948 को उनकी हत्‍या के साथ ही अनवरत चला आ रहा उनका संघर्ष खत्‍म हो गया. वो सि‍र्फ अंग्रेजों से नहीं अपनों से भी लड़ते रहे. जो उनके दाहिने हाथ कहे जाते थे, वो उन्‍हें भी आंदोलन, धरने, प्रदर्शन और सत्‍याग्रह को लेकर गांधी जी क्‍या सोचते थे, इस पर बात की जाए तो उनके लिए ये लोकतंत्र की प्राणवायु के समान था. वो कहते थे कि‍ लोकतंत्र में जन संघर्ष को सतत चलाते रहना चाहिए. ये डेमोक्रेसी के लिए रक्‍त संचार जैसा है. ये पुरातन को तोड़ते हैं और विकास की नई इबारत लिखते हैं. 

कुमार प्रशांत एक वाकया बताते हैं कि‍ जब आजादी मिल गई तो किसी ने गांधीजी से पूछा कि अब सत्‍याग्रह, असहयोग जैसे आपके पुराने हथ‍ियार क्‍या होंगे. इस पर महात्‍मा गांधी ने जवाब दिया क‍ि तुम्‍हें ये अंदाजा नहीं है क‍ि मेरे हथ‍ियार पुराने कभी नहीं होंगे. आने वाले भविष्‍य में मैं वेपन ऑफ पब्‍लि‍क ओपिनियन यानी जनमत को हथ‍ियार बनाकर लड़ने वाला हूं.  हथ‍ियार का रूप बदल गया लेकिन संघर्ष नहीं रुकेगा.

घनश्‍याम दास बिड़ला से एक जगह वो समझाते हुए कहते हैं क‍ि अब जो आजादी के बाद लड़ाई शुरू करूंगा वो अंग्रेजों के साथ हुई लड़ाई से भी भारी पड़ने वाली है. उनकी कल्‍पना में जनता का संघर्ष लगातार चलते रहना चाहिए. लोकनायक जयप्रकाश ने एक जगह पर गांधी के बारे में कहा है क‍ि वो सतत संपूर्ण क्रांति हैं, हमेशा चलने वाली और पूर्णता की ओर ले जा रही लोकतंत्र को मजबूत करने वाली क्रांति है.

Advertisement

कुमार प्रशांत कहते हैं क‍ि रही बात भटकने की तो यह समझने वाली बात है क‍ि क्रांत‍ि एक ज्‍वाला है, वो कभी कभी भटकती है, कभी कभी अधूरी रह जाती है. जब कोई रोशनी के ल‍िए आग जलाता है तो व्‍यवस्‍था करता है कि उसका घर ही न जल जाए. इस प्रक्र‍िया के अपने खतरे हैं, ठीक वैसे ही जैसे असहयोग आंदोलन के दौरान चौरी चौरा हो जाने का खतरा रहता ही है. 

चौरी चौरा कांड के बारे में वो बताते हैं कि असहयोग आंदोलन उस वक्‍त जीत की कगार पर पहुंच गया था, उसको गांधीजी ने वापस ले लिया क्‍योंकि उन्‍हें लगा कि ये भटक रहा है. कई लोग ये भी कहते हैं कि‍ साल 1922 में ये आंदोलन इतना तेज था कि अंग्रेजों पर दबाव पड़ता और हमें तभी आजादी मिल जाती.

लेकिन गांधीजी का सोचना अलग था, जो क्रांति में विश्‍वास रखता है वो ये नहीं देखता कि सफलता मिल रही, वो देखते हैं कि मैं जैसा चाह रहा हूं, वैसा हो रहा है कि‍ नहीं. अह‍िंसा पर जिस तरह का उनका विश्‍वास था वो कोई भी जीत हिंसा की शर्त पर नहीं चाहते थे. इसी तरह कई बार जब उन्‍हें लगा कि किसी आंदोलन में हिंसा का कोई तत्‍व शामिल हो रहा है तो वो अपने पैर पीछे कर लेते थे. ठीक इसी तरह हरिजनों के मंदिर प्रवेश को लेकर चले आंदोलन में दक्ष‍िण भारत से हिंसा की सूचना सामने आई तो उन्‍होंने आंदोलन को रोक दिया. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV  
 

उनकी असहमत‍ि अपने उसूलों को लेकर थी. कुमार प्रशांत कहते हैं कि‍ आप यही उदाहरण ले लीजिए कि जब उन्‍हें लगता है कि कांग्रेस पॉलिटिक्‍स की ओर जा रही है, वो सामाजिक परिवर्तन की बात नहीं कर रही तो वो कांग्रेस से इस्‍तीफा दे देते हैं. फिर कांग्रेस की चार आने की मेंबरश‍िप तक नहीं लेते लेकिन कांग्रेस उन्‍हें नहीं छोड़ती, लेकिन वो कांग्रेस छोड़ देते हैं. वो बताना चाह रहे हैं क‍ि लोग खुद तुम्‍हारे साथ आएंगे अगर आप अपने मूल्‍यों को नहीं छोड़ते. वो अपने आंदोलनों को भी लगातार परखते रहते थे. उनका होल्‍ड ऐसा था कि क‍िसी को भटकने नहीं देते थे लेकिन वो अहिंसा के विचार के सामने समझौता कभी नहीं करते थे.

यह भी पढ़ें: 


 


 

Advertisement
Advertisement