scorecardresearch
 

जब मशीन से पहली बार रुपये निकले...

दुनिया में पहला एटीएम मशीन अमेरिका में 2 सितंबर 1969 में ही लगाया गया था. इसे केमिकल बैंक ने लगवाया था.

Advertisement
X
ATM
ATM

Advertisement

एक दौर वो भी हुआ करता था जब पैसे जमा करने और निकालने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ती थी. फिर बैंकों ने जगह-जगह एटीएम मशीन लगाए, और आज हम सभी इन पर आश्रित भी हैं और उनके प्रति कृतज्ञ भी. साथ ही हम आपको बताते चलें कि दुनिया का पहला एटीएम मशीन अमेरिका में 2 सितंबर के दिन ही लगा था और उससे कैश निकलने की शुरुआत हुई थी. यह साल 1969 की बात है.

1. केमिकल बैंक की न्यूयॉर्क ब्रांच ने इस पहली ATM मशीन को रॉकविल सेंटर में स्थापित किया था.

2. इस मशीन में उपभोक्ताओं को सिर्फ कैश मिलता था, बिल या रशीद की शुरुआत नहीं हुई थी.

3. इस मशीन की शुरुआत से पहले केमिकल बैंक ने विज्ञापन दिया था कि "2 सितंबर को हमारा बैंक 9 बजे खुलेगा और कभी बंद नहीं होगा".

Advertisement

4. केमिकल बैंक के इस ATM मशीन को डॉक्यूलेटर का नाम दिया गया था.

5. आज दुनिया भर में करीब 30 लाख से ज्यादा एटीएम मौजूद हैं और हर साल उनमें से 8.6 अरब रुपये निकलते हैं.

Advertisement
Advertisement