कहते हैं कि बड़े से बड़े सफर की शुरुआत एक छोटे से कदम से होती है. आज भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री का स्वरूप चाहे जो कुछ भी हो लेकिन उसके पहले प्रयास की बात न हो ऐसा कैसे हो सकता है. इसी पहले प्रयास का नाम था श्री पुंडालिक और इसे आज से ठीक 104 बरस पहले रिलीज किया गया था.
1. इस फिल्म को साल 1912 में 18 मई के रोज मुंबई के कोरोनेशन सिनेमैटोग्राफ में रिलीज किया था और यह फिल्म 2 हफ्ते तक चली.
2. हालांकि इसे कई लोग पहली भारतीय फीचर फिल्म भी नहीं मानते क्योंकि इसकी शूटिंग ब्रिटिश सिनेमैटोग्राफर ने की थी और यह महज 22 मिनट की फिल्म थी.
3. यह एक मूक फिल्म थी और इस फिल्म का डायरेक्शन दादासाहेब तोर्ने ने किया था.
4. इस फिल्म की शूटिंग बॉम्बे के मंगलदास वादी में हुई थी, जहां प्रोफेशनल थियेटर ग्रुप पुंडालिक नाटक का मंचन कर रहा था.
5. देश में ऐसे लोगों की तादाद भी काफी है जो राजा हरीशचंद्र को पहली भारतीय फीचर फिल्म मानते हैं.
सौजन्य: NEWSFLICKS