आज भले ही हम संदेश भेजने के लिए ई-मेल, मोबाइल और अलग-अलग माध्यमों का सहारा ले रहे हों, लेकिन किसी जमाने में डाक और उस पर लगने वाले टिकट ही चिट्ठियां भेजने का एक मात्र जरिया हुआ करते थे. हम आपको बताते चलें कि दुनिया के पहले डाक टिकट 'पेनी ब्लैक' का आधिकारिक इस्तेमाल साल 1840 में 6 मई की तारीख को ही हुआ था.
1. यह डाक टिकट ब्रिटेन में जारी किया गया था. इन टिकटों ने डाक सेवा को बदल कर रख दिया. इसने डाक को आम लोगों के पहुंच में ला दिया. उनके लिए भी जिनके पास ज्यादा पैसे नहीं होते.2. इसका आविष्कार अंग्रेजी शिक्षक और समाज सुधारक रोलैंड हिल ने किया था.
3. इस डाक टिकट में काले बैकग्राउंड पर महारानी विक्टोरिया का चित्र बना था.
4. उस दौर में एक पेनी के खर्च पर 14 ग्राम तक का पत्र भेजा जा सकता था, भले ही दूरी चाहे कितनी भी क्यों न हो. यानी बेहद किफायती.
5. उस समय कुल मिलाकर 6.8 करोड़ पेनी ब्लैक डाक टिकट छापे गए थे.
6. इस डाक टिकट का जीवनकाल करीब 1 साल का था और इसे वॉटरमार्क कागज पर छापा गया था.
सौजन्य: NEWSFLICKS