scorecardresearch
 

जानें रामकृष्‍ण मिशन के बारे में

भारतीय समाजसेवा संगठन रामकृष्‍ण मिशन की स्‍थापना साल 1890 में 1 मई को हुई थी. जानें इस मिशन से जुड़ी महत्‍वपूर्ण फैक्‍ट:

Advertisement
X
Swami Vivekananda
Swami Vivekananda

भारतीय समाजसेवा संगठन रामकृष्‍ण मिशन की स्‍थापना साल 1890 में 1 मई को हुई थी. जानें इस मिशन से जुड़ी महत्‍वपूर्ण फैक्‍ट:

Advertisement

1. मिशन की स्‍थापना स्‍वामी विवेकानंद ने की थी, जो रामकृष्‍ण परमहंस के शिष्‍य थे.

2. इसकी दुनिया में 179 शाखाएं है, मुख्‍यालय पश्चिम बंगाल के बेल्‍लूर मठ में बना है.

3. इसके स्‍टाफ की जिम्‍मेदारी संन्‍यासियों पर है, इसकी अगुवाई फिलहाल स्‍वामी आत्‍मास्‍थानंद के हाथों में है.

4. मिशन स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा, आपदा प्रबंधन एवं राहत ग्रामीण प्रबंधन और आदिवासी कल्‍याण के लिए काम करता है.

5. यह संगठन वेदांत की हिंदू विचारधारा में यकीन रखता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement