इंटरनेट सर्च इंजन गूगल का आज बर्थडे है. अपने 19वें जन्मदिवस के मौके पर दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन ने बेहद आकर्षक और रंग-बिरंगा डूडल बनाया है.
डूडल में एक वीडियो दिखाया गया है, जिसमें गुब्बारे से गूगल लिखते हुए, विभिन्न रंगों की टोपियां, तोहफे और केक को दिखाया गया है.
इसमें एक सरप्राइज स्पिनर भी बनाया गया है और गूगल की स्थापना से लेकर अब तक की कई ज्ञानवर्धक जानकारियां दी गई हैं.
गौरतलब है कि गूगल की स्थापना साल 1998 में पीएचडी के दो छात्र लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने की थी. गूगल साल 2006 से 27 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाता आ रहा है. इससे पहले वह 26 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाता था.